Morena News: शादी में खाना परोसने पर विवाद, फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल
जिले के बानमौर क्षेत्र के मंगलवार को सेवा गांव में शादी की पार्टी के दौरान खाना परोसने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। आरोपी ने कट्टे से तीन फायर किए, जिसमें से एक गोली युवक के कूल्हे में लगी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बानमौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बानमौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव में काली माता मंदिर के पास लक्खा जाटव के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। नाच-गाने के बाद मेहमानों को खाना खिलाया जा रहा था। लक्खा का बेटा रवी जाटव मेहमानों को खाना परोस रहा था। तभी पार्टी में मौजूद मुरैना निवासी बब्बन जाटव का रवि से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बब्बन ने कट्टा निकालकर रवी को धमकाना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें-Dhurandhar Movie:पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video आरोपी बब्बन ने कट्टे से कुल तीन राउंड फायर किए।पहले दो फायर उसने हवा में किए। गोली चलते देख रवि जान बचाने के लिए भागने लगा। तभी बब्बन ने पीछे से तीसरी गोली चलाई, जो सीधे रवी के कूल्हे में जा लगी। गोली चलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मेहमान इधर-उधर भागने लगे। परिजनों ने घायल रवि को पहले बानमौर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना के वक्त डीजे पर डांस चल रहा था। बानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि शादी के बाद सेवा गांव में पार्टी चल रही थी, जहां खाना खिलाने को लेकर विवाद हुआ और युवक को गोली मारी गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी बब्बन जाटव की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी के पास हर्ष फायर का वीडियो है, ताकि घटना की पुष्टि हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:40 IST
Morena News: शादी में खाना परोसने पर विवाद, फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Morena #BanmaurVillage #ServiceProviders #WeddingCeremony #DisputeOverFoodServing #ShootingAtTheWedding #AttemptedMurder #SubahSamachar
