शादी के मंडप में बवाल: डाल में कम साड़ी और गहना लाने पर हुआ विवाद, दूल्हा संग बारातियों की थाने में कटी रात
नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर एक मैरेज लॉन में सोमवार की रात डाल में कम साड़ी और गहना लेकर आने को लेकर बवाल हो गया। वर और वधू पक्ष से जमकर लात घूसे बरसे। इस दौरान पहुंची पुलिस दूल्हा समेत बाराती को थाने में पहुंचा दी। मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष से जुटे मानिंद लोगों ने कोतवाली में सुलह समझौता कराया। बरहज के गौरा से सोमवार की शाम नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर बारात आई थी। भरटोला वार्ड निवासी शख्स ने बरहज में अपने भांजी की शादी तय की थी। द्वारपूजा और विवाह की रस्म पूरी होने के बाद ससुर द्वारा दुल्हन के माथ ढ़कने के रस्म की तैयारी चल रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 11:54 IST
शादी के मंडप में बवाल: डाल में कम साड़ी और गहना लाने पर हुआ विवाद, दूल्हा संग बारातियों की थाने में कटी रात #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaUpdateNews #DeoriaHindiNews #ADisputeEruptedDuringAWeddingInDeoria #WeddingInDeoria #DeoriaPoliceNews #WeddingPartySpentNightInPoliceThana #DeoriaPolice #SubahSamachar
