Shahjahanpur News: जमीन की रंजिश में दंपती को पीटकर किया घायल

मीरानपुर कटरा। नदइया रामपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात घर के बाहर गली में एक साल की बेटी को गोद में लेकर बहला रहे जगदीश यादव को जमीन की रंजिश में गांव के कुछ लोगों ने घेरकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बचाने आईं उनकी गर्भवती पत्नी नेहा को भी आरोपियाें ने पीटकर घायल कर दिया। थाने पहुंचे घायल दंपती को पुलिस ने मेडिकल और उपचार के लिए सीएचसी पर भेजा। वहां से गर्भवती नेहा को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जगदीश ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि गांव के चंद्रजीत सक्सेना से उनकी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश में चंद्रजीत, रामकिशोर सक्सेना, कमलेश सक्सेना आदि ने उन्हें घेरकर हमला किया। आरोपियों ने उन्हें डंडे और लात-घूंसों से पीटा। बचाने आई गर्भवती पत्नी को पीटे जाने से उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि दंपती से मारपीट के आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: जमीन की रंजिश में दंपती को पीटकर किया घायल #ACoupleWasBeatenAndInjuredInALandDispute. #SubahSamachar