Ayodhya News: तमिलनाडु से आए जोड़े ने राम मंदिर परिसर में विवाह कर पूरा किया संकल्प
अयोध्या। राम मंदिर बनने का सपना साकार होते ही अयोध्या में देश भर से श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है। इसी कड़ी में तमिलनाडु से आए एक श्रद्धालु जोड़े ने ऐसा अनोखा संकल्प पूरा किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। इस जोड़े ने वर्षों पहले यह व्रत लिया था कि जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा, तभी वे विवाह करेंगे। अब जब रामलला का मंदिर सुसज्जित होकर तैयार हो गया तो यह जोड़ा अयोध्या पहुंचा और मंदिर परिसर में ही विवाह संपन्न किया। पवित्र वातावरण में दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर जीवनभर के साथ का वचन दिया। तमिलनाडु से आए लगभग 350 श्रद्धालुओं के दल ने भी इस अवसर पर रामलला के दर्शन किए। विवाह संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की। यह दृश्य देखकर मंदिर परिसर में मौजूद हर व्यक्ति भावविभोर हो उठा। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ऐसे अनेक श्रद्धालु अपने-अपने संकल्प पूरे करने आ रहे हैं। यह घटना न केवल भक्ति और आस्था की मिसाल है, बल्कि यह दर्शाती है कि भगवान श्रीराम के प्रति देशभर के भक्तों की श्रद्धा सीमाओं से परे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:10 IST
Ayodhya News: तमिलनाडु से आए जोड़े ने राम मंदिर परिसर में विवाह कर पूरा किया संकल्प #ACoupleFromTamilNaduFulfilledTheirVowByGettingMarriedInsideTheRamTempleComplex #SubahSamachar
