परिवार पर टूटा गमों का पहाड़: हादसे में गई सिपाही की जान, चार दिन पहले हुई थी पिता की मौत

अमरोहा के नौगावां सादात थाने में तैनात गाजियाबाद के रहने वाले सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बिजनौर जनपद में नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर गांव रतनगढ़ के पास हुआ। दरअसल, सिपाही की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी। बिजनौर में पोस्टमार्टम कराने के बाद सिपाही के शव को अमरोहा पुलिस लाइन में ले जाया गया। बताया गया कि मंगलवार रात सिपाही दिनेश कुमार कार से नौगावां सादात थाना से सरकारी कार्य से बिजनौर के लिए निकले। नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर रतनगढ़ के निकट पहुंचते ही किसी वाहन से बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने घायल हालत में स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने थाना नौगावां और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:बागपत में राहुल गांधी ने लालचंद से की बात, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब चार दिन पहले हुई थी पिता की मौत मृतक के पिता की बीमारी के चलते चार दिन पूर्व मौत हो गई थी। पिता की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई। परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। अब सिपाही दिनेश कुमार की कार से दुर्घटना में मौत हो गई। परिजन घटनास्थल पर आ गए। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने थाना शिवालाकलां पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की। यह भी पढ़ें:Meerut:शिवम मावी ने ड्रीम डेब्यू से खुद को किया साबित, अभ्यास मैच में रैना ने कहा था-आगे जाएगा ये लड़का

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परिवार पर टूटा गमों का पहाड़: हादसे में गई सिपाही की जान, चार दिन पहले हुई थी पिता की मौत #CityStates #Bijnor #Accident #BijnorAccident #AccidentInBijnor #BijnorPolice #UpPolice #SubahSamachar