Rohtak News: संपत्ति कर जमा न करने पर कंक्रीट के पिलर बनाने की फैक्टरी सील

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। संपत्ति कर वसूली में नगर निगम में टैक्स जमा न करने पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जींद रोड पर कंक्रीट के पिलर बनाने की फैक्टरी सील कर दी जबकि दो संपत्तियों के मालिकों ने मौके पर चेक दे दिए। नगर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि संपत्तिकर बकायेदारों के विरुद्ध नगर निगम अब तेजी से कार्रवाई कर रहा है। पूर्व में नगर निगम ने बकायेदारों को चिह्नित संपत्तिकर जमा करवाने के नोटिस दिए थे। मंंगलवार को निगम की टीम दल बल के साथ दिल्ली रोड, जींद रोड, गोहाना रोड पर गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जींद रोड पर स्थित एक संपत्ति को सील किया गया जिस पर 8.10 लाख रुपये का टैक्स बकाया था। दो संपत्ति धारकों ने अपने बकाया संपत्तिकर के चेक टीम को दिए। वहीं एक संपत्ति धारक ने मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत किए कि उनके बिल में कुछ खामियां हैं जिनको ठीक करवाने के लिए आवेदन किया हुआ है। इस कार्रवाई से मंगलवार को 27 लाख रुपये के चेक व तीन लाख रुपये से अधिक का नकद संपत्ति कर कार्यालय में जमा हुआ। नगर निगम का दावा है कि बकायेदारों को नोटिस पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: संपत्ति कर जमा न करने पर कंक्रीट के पिलर बनाने की फैक्टरी सील #AConcretePillarManufacturingFactoryWasSealedForFailingToPayPropertyTax. #SubahSamachar