Rohtak News: डेंटल काॅलेज में शराब पीकर हंगामा करने वाले छात्र की शिकायत एससी आयोग को भेजी
माई सिटी रिपोर्टर रोहतक। डेंटल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है। 11 अक्तूबर को हुई फेयरवेल पार्टी में एक पीजी छात्र के शराब पीकर हंगामा करने पर छात्राओं ने संस्थान से इसकी शिकायत की थी। मामले में ठोस कार्रवाई न होने पर अब छात्राओं ने एससी आयोग को शिकायत भेजी है। इधर, सोमवार को संस्थान की इंटरनल कमेटी ने आरोपी छात्र व अन्य विद्यार्थियों से करीब ढाई घंटे पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते सोमवार को जांच कमेटी ने आरोपी छात्र समेत अन्य विद्यार्थियों को बातचीत के लिए बुलाया। कमेटी ने दोपहर 12 से 2:30 बजे तक उनसे मामले में पूछताछ की। छात्राओं ने सिलसिलेवार घटना की जानकारी कमेटी सदस्यों के सामने रखी। कमेटी ने छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी छात्र से घटना को लेकर सवाल-जवाब किए। छात्र ने कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए लिखित में बयान दर्ज कराया। आरोपी छात्र बोला-कोल्ड ड्रिंक में किसी ने मिला दी थी शराबजांच कमेटी को आरोपी छात्र ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसकी कोल्ड ड्रिंक में किसी ने शराब मिला दी थी। इसके बाद उसे नहीं पता, क्या हुआ। फिलहाल, इंटरनल जांच कमेटी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार किया है। मामले की जांच के बाद रिपाेर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:48 IST
Rohtak News: डेंटल काॅलेज में शराब पीकर हंगामा करने वाले छात्र की शिकायत एससी आयोग को भेजी #AComplaintHasBeenSentToTheSCCommissionRegardingAStudentWhoCreatedARuckusAfterDrinkingAlcoholAtADentalCollege. #SubahSamachar
