Shahjahanpur News: गोली मारकर घायल करने पर छह लोगों के खिलाफ दी तहरीर
जलालाबाद। पांच दिन पहले गोली लगने से घायल हुए गांव रुस्तमपुर चक निवासी जगदीप सिंह ने इलाज कराकर लौटने के बाद मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में चार लोगों को नामजद करते हुए छह हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।जगदीप ने पुलिस को बताया कि उनका शाहजहांपुर के चिनौर के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। वह जमीन पर काबिज हैं, जबकि आरोपी उस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसको लेकर आरोपी, उसके भाई और दो अज्ञात लोग लगातार जमीन के आसपास चक्कर लगाते आ रहे हैं। गत एक दिसंबर को आरोपियों ने उनसे गालीगलौज कर जमीन खाली नहीं करने पर देख लेने की धमकी दी। इसकी थाने में शिकायत करने के बाद आराेपियों ने चार दिसंबर की शाम तक जमीन खाली न करने पर अंजाम भुगतने की दोबारा धमकी दी। उसी रात वह गाय को पानी पिलाने के लिए घर से बाहर निकले, तभी वहां घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर तमंचे से दो फायर किए। गोली उनके दाहिने कंधे पर लगी। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि वह जरूरी कार्य से न्यायालय गए हैं, इसलिए थाने पर तहरीर दिए जाने की जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि न्यायिक कार्य से लौटकर मामले की जांच कराएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:47 IST
Shahjahanpur News: गोली मारकर घायल करने पर छह लोगों के खिलाफ दी तहरीर #AComplaintHasBeenFiledAgainstSixPeopleForShootingAndInjuringSomeone. #SubahSamachar
