Noida News: बीबीए छात्रों के लिए रंगारंग फ्रेशर पार्टी आयोजित
नोएडा (संवाद)। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीबीए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षकों के संबोधन से हुई जिसमें महानिदेशक डॉ. विकास धवन और डॉ. नीलम सक्सेना ने छात्रों को जीवन में गंभीरता और आनंद का संतुलन बनाए रखने के महत्व पर अपने विचार साझा किए। फ्रेशर पार्टी में गीत, संगीत और नृत्य का भरपूर मनोरंजन हुआ।अंतिम वर्ष के छात्रों ने नए छात्रों का फूल देकर स्वागत किया। छात्रों ने नृत्य, गायन, शायरी और कविताओं से कार्यक्रम को यादगार बनाया। अंत में बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने सभी का स्वागत किया। मिस्टर फ्रेशर का ताज दीपांशु और मिस फ्रेशर का ताज पुरवा शर्मा को मिला। मिस्टर हैंडसम का खिताब अर्पण त्योतिया तथा मिस ब्यूटीफुल का खिताब चेरी ने जीता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 16:26 IST
Noida News: बीबीए छात्रों के लिए रंगारंग फ्रेशर पार्टी आयोजित #AColourfulFresher'sPartyWasOrganisedForBBAStudents. #SubahSamachar