Firozabad News: बाइक पर पिता के साथ जा रहे बच्चे के कान में घुसा लोहे का एंगल, घायल

- ऑटो चालक ऑटो रेहड़ी को छोड़कर भागा, पुलिस ने जब्त की रेहड़ी संवाद न्यूज एजेंसी टूंडला। बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र अचानक ऑटो रेहड़ी पर लदे लोहे के एंगल की चपेट में आ गए। रेहड़ी के बाहर निकला लोहे का एंगल बच्चे के कान में घुस गया। जिससे उसका कान फट गया। पिता आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इस बीच रेहड़ी चालक मौके से भाग गया। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव पचोखरा निवासी राकेश कुमार अपने 10 वर्षीय पुत्र अभि कुमार के साथ रविवार साढ़े तीन बजे टूंडला बाजार आ रहे थे। दोनों स्टेशन रोड स्थित श्मशान घाट रोड के सामने पहुंचे थे। तभी लोहे की एंगल ले जा रहा ऑटो रेहड़ी चालक ने कट पर रेहड़ी मोड़ दी। रेहड़ी से बाहर निकल रहा एंगल पीछे बैठे अभि के कान में घुस गया। जिससे उसका कान फट गया। बेटे को लहूलुहान देख पिता के होश उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को पिता के साथ उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद रेहड़ी चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर रेहड़ी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बाइक पर पिता के साथ जा रहे बच्चे के कान में घुसा लोहे का एंगल, घायल #AChildRidingABikeWithHisFatherWasInjuredWhenAnIronAnglePiercedHisEar. #SubahSamachar