Aligarh News: बोरी उतारते समय गिरने से मुर्गा फार्म के कर्मी की मौत
थाना टप्पल क्षेत्र के अंतरगत ग्राम सिमरौठी स्थित मुर्गा फार्म हाउस पर कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बोरे उतारते वक्त गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं परिजनों ने फार्म हाउस के मालिक पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।सीओ खैर वरुण कुमार ने बताया कि मुर्गी के दाने के एक बोरे को उतारते समय लोकेश गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई, कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई जगवीर सिंह निवासी कंसेरा थाना टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका भाई लोकेश (40) टप्पल के गांव सिमरौठी में तीन-चार माह से रवि के मुर्गा फार्म पर नौकरी कर रहा था। सोमवार शाम ड्यूटी पर था, इसी दौरान रवि व सौरभ ने किसी बात पर उसको पीट दिया। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को मंगलवार दोपहर 12:30 बजे इसकी सूचना दी गई। उपचार के लिए परिजन गाड़ी लेने गए, तभी सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई। बुधवार शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक परिवार में छह बहनों (विवाहित) व तीन भाइयों में बीच का था। वह पत्नी, दो बेटों सहित परिवार को बिलखते हुए छोड़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
Aligarh News: बोरी उतारते समय गिरने से मुर्गा फार्म के कर्मी की मौत #AligarhNewsemployeeDiedpoltryForm #SubahSamachar