Firozabad News: पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। थाना लाइनपार के राम नगर में एक मकान पर कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस पर पथराव के मामले में केस दर्ज हो गया है। दरोगा संजीव कुमार की ओर से दर्ज कराए केस में दो आरोपियों को नामजद किया है। मुकदमे में आरोप है कि सिविल कोर्ट के आदेश पर सुखलाल राठौर निवासी रामनगर बनाम सोमवती प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर सुखलाल के मकान पर लगे ताले को खुलवाने को पुलिस शनिवार को पहुंची थी। तभी आरोपी धनपाल व सोमवती निवासीगण हॉस्पिटल वाली गली थाना लाइनपार ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की और छत पर खड़े होकर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते सरकारी कार्य बाधित हुआ। प्रकरण में रविवार को संजीव कुमार पुलिस बल के पुनः आवेदक सुखलाल के मकान के सामने पहुंचे तो आरोपी धनपाल व सोमवती ने गाली गलौज की। इस मामले में धनपाल और सोमवती पर केस दर्ज कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में केस दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredForPeltingStonesAtAPoliceTeam. #SubahSamachar