Panipat News: घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज

- रविवार रात को विकास नगर की गली नंबर 20 में हुई थी वारदातमाई सिटी रिपोर्टर पानीपत। थाना सेक्टर-29 के विकास नगर की गली नंबर 20 में महिला राजवंती के घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। राजवंती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह विकास नगर में गली नंबर 20 में रह रही है। उसने घर में ही कपड़े की दुकान है। उनका बेटी सन्नी और भतीजा हिमांशु भी साथ में रहते हैं। वह रविवार रात को कमरे में सो रहे थे। करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले संजीव और उनके साथियों ने घर पर हमला कर दिया था। राजवंती का आरोप है कि पहले आरोपियों ने दरवाजा खोलने को कहा। जब इन्कार कर दिया तो आरोपियों ने दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया। हमलावरों ने दुकान के शीशे तोड़ दिए और दूसरे कमरे में अलमारी से करीब तीन लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान साथ ले गए। साथ ही हमलावरों ने पांच गोली चलाई। जिससे वह बाल-बाल बच गई। वारदात की सूचना के बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच क थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी संजीव और उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और तोड़फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अनिल कुमार, प्रभारी थाना सेक्टर-29

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredForBreakingIntoAHouseAndFiring. #SubahSamachar