Noida News: पायलट गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसीगुरदासपुर। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के काफिले में बुधवार को डीसी की पायलट गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में थाना कलानौर की पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित बलविंदर सिंह निवासी गांव खरल थाना दीनानगर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। पीड़ित बलविंदर सिंह ने बताया कि वह डीसी के साथ सिक्योरिटी ड्यूटी करता है। बुधवार को वीआईपी ड्यूटी के संबंध में वह डेरा बाबा नानक जा रहे थे। सरकारी जिप्सी को एएसआई बलकार चंद चला रहा था। इसी दौरान नड़ांवाली पुल के पास कलानौर की तरफ से आ रही थी। उसे कार चालक संदीप कुमार निवासी मोहल्ला सुंदरपुरिया कलानौर चला रहा था। टक्कर लगने से जिप्सी पलट गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पायलट गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज #ACaseHasBeenRegisteredAgainstTheDriverOfTheCarForHittingThePilotVehicle. #SubahSamachar