प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध: सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज, किया जा चुका है निलंबित
अलीगढ़ के विकासखंड लोधा अंतर्गत पूर्वप्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में 12 नवंबर को प्रार्थना सभा के दौरान राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम का विरोध करने वाले सहायक अध्यापक शमसुल हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था। थाना रोरावर अंतर्गत पूर्वप्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में भारत माता की जय व वंदे मातरम जैसे नारे लगवाने से इनकार करने पर सहायक अध्यापक शमसुल हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि स्कूल के सहायक अध्यापक चन्द्रपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि 12 नवंबर को सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच पहली प्रार्थना सभी के दौरान रोजाना की तरह प्रार्थना, भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगवाए गये थे। तभी विद्यालय में सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने उनसे ये नारे लगवाने से मना किया, साथ ही धमकाया भी। इस बारे में थाना रोरावर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ेंUP: प्रार्थना सभा में वंदे मातरम के विरोध पर शिक्षक निलंबित, स्टाफ के बीच आपसी तनाव, जानें मामला यह है मामला लोधा के पूर्वप्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में 12 नवंबर को प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के बाद वंदे मातरम का गायन हो रहा था। जिसका विरोध सहायक अध्यापक शमसुल हसन ने किया। इसकी जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा रानी सहित अन्य शिक्षकों ने इस शिकायत को सही बताया। शिक्षकों ने जो लिखित में अपना बयान दिया है उसमें कहा है कि शमसुल हसन ने वंदे मातरम का विरोध करते हुए कहा कि यह हमारे मजहब के खिलाफ है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ से अभद्र भाषा में बात की। जिला समन्वयक निर्माण कार्य व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि शमसुल हसन ने शासन और विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय में अनुशासनहीनता की। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते शमसुल हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गंगीरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगहीला से संबद्ध कर दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:01 IST
प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध: सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज, किया जा चुका है निलंबित #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #VandeMataram #FirAgainstTeacher #ShahpurKutub #LodhaAligarh #AligarhNews #AligarhCrimeNews #SubahSamachar
