Una News: चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर 12 घंटे से सड़क पर खड़ी कार बनी रहस्य

पुलिस मालिक का पता लगाने में असफलसंवाद न्यूज एजेंसीभरवाईं (ऊना)। मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को भारी भीड़ के बीच पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में एक पीबी नंबर की कार कई घंटे तक सड़क पर खड़ी रही। कार सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक वहीं थी और इसका कोई मालिक या चालक दिखाई नहीं दिया। इस वजह से भक्तों और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की, लेकिन रिकॉर्ड में मालिक का मोबाइल नंबर नहीं होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया और चालान नहीं काटा जा सका। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए पुलिस ने कार के आसपास अस्थायी रोक लगाई और श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग से निकालने का इंतजाम किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर 12 घंटे से सड़क पर खड़ी कार बनी रहस्य #ACarParkedOnTheRoadFor12HoursAtTheChintpurniOldBusStandRemainsAMystery. #SubahSamachar