Shahjahanpur News: रोजा में डीसीएम की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटी

ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बचे कार सवारसंवाद न्यूज एजेंसी रोजा। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सोमवार को दोपहर बरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रही कार से टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूसरी लेन में पलट गई। इस हादसे में कार पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव पट्टी बहादुरपुर निवासी अजीम खां, रामापुर बरकतपुर निवासी अपने दोस्त टिंकू सिंह के साथ किसी काम से रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी गए थे। वहां से वापसी के वक्त हाईवे पर ओवरब्रिज से पहले एक ईंट भट्ठे के पास पीछे से आए डीसीएम की कार में टक्कर लग गई। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर कई फुट ऊपर उछलने के बाद हाईवे की दूसरी लेन पर पलट गई। राहगीरों ने दोनों युवकों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला। अजीम की गर्दन में मामूली चोट आई है। रोजा समेत रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक डीसीएम लेकर उसका चालक भाग गया। आगे गुर्री पुलिस चौकी के सिपाहियों ने डीसीएम को चालक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हाईवे से हटाकर यातायात बहाल कराया। थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि डीसीएम के कागजात की जांच की जा रही है। उसके चालक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।--हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में बोलेरो चालक पर रिपोर्ट दर्जअल्हागंज। फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे पर हुल्लापुर चौराहा के पास गुरदासपुर मोड़ के पास सोमवार शाम हुए हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए गए बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस बोलेरो के चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर से मृतक की पहचान हरदोई जिले के पचदेवरा थानांतर्गत गांव गजहा निवासी राजीव सिंह (42 वर्ष) के रूप में की। राजीव के परिजनों ने बताया कि वह बाइक से फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र के गांव अलीगढ़ अपने साढ़ू के यहां जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आई बोलेरो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई बाइक के परखचे उड़ गए और उस पर सवार राजीव का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक बरेली के भोजीपुरा थानांतर्गत गांव खजुरिया निवासी सत्येंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार बोलेरो बरेली के एक मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है, जो फर्रुखाबाद से बरेली जा रही थी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक के भाई रामजीत की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बोलेरो चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाद--कार की टक्कर लगने से युवक घायलमीरानपुर कटरा। जलालाबाद राज्यमार्ग स्थित खैरपुर चौराहा पर सोमवार रात हादसा हो गया। कार की टक्कर लगने से ग्राम मिल्कीपुर खैरपुर निवासी हसनैन घायल हो गया। परिजनों ने घायल युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार कब्जे में ली और चालक की तलाश शुरू कर दी है। संवाद--वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती घायलखुटार। अंतिम संस्कार से लौट रहे लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव दीक्षितापुर निवासी प्रेम यादव और उनकी पत्नी कांति देवी किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। दंपती बाइक पर थे।प्रेम के फूफा खुटार के गांव हरनहाई निवासी बाबूराम यादव की मौत हो गई थी। प्रेम यादव अपनी पत्नी कांति देवी के साथ अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से हरनहाई गांव गए थे। मंगलवार शाम प्रेम यादव अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे।खुटार-मैलानी रोड पर गांव सलनहा के पास किसी वाहन की चपेट में बाइक आ जाने से दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 सेवा की एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाॅक्टर ने प्रेम यादव को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: रोजा में डीसीएम की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलटी #ACarCollidedWithADCMInRoza #HittingADividerAndOverturningOnTheHighway. #SubahSamachar