बुलंदशहर: गाड़ी ओर टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत, महिला और युवक की मौत, पांच गंभीर घायल
बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार को NH-34 स्थित अग्रवाल तिराहा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने से आ रही इको गाड़ी और टेंपो की जोरदार भिड़ंत में एक महिला व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:40 IST
बुलंदशहर: गाड़ी ओर टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत, महिला और युवक की मौत, पांच गंभीर घायल #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrAccidentNewsToday #BulandshahrUpNews #BulandshahrNewsToday #SubahSamachar
