ऑपरेशन वर्सन में मिली बड़ी सफलता: कुपवाड़ा में छुपाया गया भारी हथियारों का जखीरा बरामद, आतंकियों के मंसूबे फेल

कुपवाड़ा जिले में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन वर्सन के दौरान वन क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियारों का ज़खीरा बरामद किया है। इसमें दो एके राइफलें, चार रॉकेट लॉन्चर, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामग्री शामिल हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इसे एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है क्योंकि यह हथियार आतंकवादियों के हाथों में पहुंचने से पहले सुरक्षाबलों के हाथ लग गए। सूत्रों के अनुसार ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल द्वारा यह हथियार यहां वन क्षेत्र में आतंकवादियों तक पहुंचाने के लिए छिपाए गए थे। वहीं हथियारों की बरामदगी की पुष्टि करते हुए घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 8 अक्टूबर 25 को कुपवाड़ा के वर्सन स्थित ब्रिजथोर वन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। बता दें कि इससे पहले भी ज़िले के क्रॉपोरा में सुरक्षाबलों ने एक ओजीडब्ल्यू शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर ठिकाने से 1 पिस्तौल, 10 पिस्तौल राउंड, 100 एके राउंड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन वर्सन में मिली बड़ी सफलता: कुपवाड़ा में छुपाया गया भारी हथियारों का जखीरा बरामद, आतंकियों के मंसूबे फेल #CityStates #Srinagar #Kupwara #ArmsCache #OperationVarsan #Army #JKPolice #Terrorism #OgwModule #BridgethorForestArea #Ak-47 #RocketLauncher #SubahSamachar