UP News: बाराबंकी में कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला निवासी टेंट व किराना व्यवसायी राजेंद्र जायसवाल के पुत्र नवीन जायसवाल (50) ने बुधवार सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घर में अचानक गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर अवस्था में नवीन को लखनऊ रोड स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। उस समय घर के सदस्य अपनी नित्य क्रियाओं में व्यस्त थे। इसी दौरान नवीन के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि उनके सिरमें गोली लगी थी। ये भी पढ़ें - ललितपुर का एक ऐसा गांव, जहां पहली बार 10वीं पास हुई बिटिया, ग्रामीणों ने बताया - आखिर क्यों नहीं पढ़ाते ये भी पढ़ें - राहुल गांधी को मिला दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस, एक परिवार ने दशकों तक संभाल के रखा नवीन जायसवाल अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। वह अपने पिता के इकलौते पुत्र थे और कारोबार संभालते थे। पुत्री एमबीए कर नौकरी कर रही है, जबकि पुत्र किराने की दुकान संभालता है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें पिस्टल की स्थिति, लाइसेंस संबंधी कागजात और घटनाक्रम के अन्य पहलुओं को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
UP News: बाराबंकी में कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत #CityStates #Barabanki #UttarPradesh #BarabankiNews #UpNews #SubahSamachar
