अच्छी खबर: समस्याओं को नीचे छोड़ पुल से गुजरेंगे वाहन, निहाल नदी पर भी बनेगा सेतु; 3.19 करोड़ की स्वीकृति मिली

रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी मार्ग से गुजरने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। चकलुवा में अब नेहाल नदी पर पुराने की जगह नए पुल का निर्माण होने जा रहा है। इससे रोजाना 10 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। नेहाल नदी पर पुल बनाने के लिए शासन ने 3.19 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इसमें टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 24 मीटर लंबे डबल लेन पुल के बनने के बाद आवाजाही सुगम होगी। इसके साथ ही चकलुवा में कंपोजिट ब्रिज बनाने की तैयारी भी कार्यदायी संस्था कर रही है। वर्ष 2024 में यहां बने बैली ब्रिज के स्थान पर नए सेतु के लिए तीन करोड़ की डीपीआर मुख्यालय को भेज दी है। 21 मीटर लंबा यह पुल डबल लेन होगा। इन पुलों के तैयार होने के बाद कालाढूंगी, रामनगर, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर समेत देहरादून, बिजनौर, पंजाब, हिमाचल रूट के यात्रियों व पर्यटकों को खासी सहूलियत होगी। पर्यटकों को भी होती है परेशानी कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के लिहाज से भी यह मार्ग बेहद अहम है। सीजन में देखा गया है कि यहां आने वाले अधिकतर सैलानी नैनीताल की ओर जाने के लिए हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग का ही विकल्प चुनते हैं। चकलुवा में सिंगल पुल की वजह से जाम लगने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 माह या एक साल में पुल तैयार करने की योजना है। देहरादून मार्ग के साथ ही अन्य राज्यों को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर पुल बनने के बाद स्थानीय के साथ ही पर्यटकों की भी आवाजाही सुगम हो सकेगी। - पीएस बृजवाल, मुख्य अभियंता लोनिवि कुमाऊं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अच्छी खबर: समस्याओं को नीचे छोड़ पुल से गुजरेंगे वाहन, निहाल नदी पर भी बनेगा सेतु; 3.19 करोड़ की स्वीकृति मिली #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar