Shahdol News: रील के चक्कर में नदी में बहा बालक, देखते रहे दोस्त, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला लापता अंश
रील का इतना नशा भी ठीक नहीं की आपकी जान चली जाए। शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर में स्थित सोन नदी में रील बनाने के चक्कर में एक 14 साल के बालक ने अपनी जान गंवा दी। यह सब होता उसके दोस्त देखते रहे, लेकिन उसे बचा नहीं सके, एक चार सेकंड का वीडियो भी बालक के दोस्तों के मोबाइल में कैद हुआ है। जो अब पुलिस के पास है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी, नदी में बहे अंश का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र का रहने वाला अंश अपने कुछ दोस्तों के साथ नवलपुर सोन नदी पुल में घूमने आया था। उसी दौरान रपटा पुल के एक पत्थर में सभी दोस्तों ने मिलकर कपड़े की रस्सी बनाई और नदी के तेज बहाव में उतर कर रील बनने लगे। तभी अंश भी उसी रस्सी के सहरे नदी में उतरा और उसका रस्सी से हाथ छूट गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। ये सब उसके दोस्त देखते रहे, लेकिन अंश को बचा नहीं सके। घटना का एक चार सेकंड का वीडियो सामने आया है। ये भी पढ़ें-भस्म आरती में मखाने की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल, भक्तों को दर्शन देने सुबह 4 बजे जागे घटना दो दिन पहले हुई थी। नदी में बहे बालक की सूचना उसके दोस्तों ने पुलिस को दी थी। थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बुढार निवाशी अंश नदी के तेज बहाव में बह जाने की जानकारी हमें मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एसडीआर एफ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 36 घंटे बाद भी लापता अंश का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ प्रभारी उप निरीक्षक कोमल सिंह ने कहा नदी में काफी तेज बहाव है। जिससे रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही हैं। हमने लगभग 30 किलो मीटर सर्च किया है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। टीम रेस्क्यू में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 07:23 IST
Shahdol News: रील के चक्कर में नदी में बहा बालक, देखते रहे दोस्त, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला लापता अंश #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolSonRiver #ReelVideoAccident #SohagpurPoliceStation #SubahSamachar