Hamirpur (Himachal) News: जजरी पंचायत में सर्पदंश से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सलौणी(हमीरपुर)। थाना क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत जजरी पंचायत में सर्पदंश से 42 व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलदेव उर्फ कमलू पुत्र बक्शी राम निवासी जजरी के रूप में हुई है। मृतक कमलदेव दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। रविवार रात 11 बजे के करीब वह दिहाड़ी लगाकर घर की ओर आ रहा था। घर से 200 मीटर दूरी पर रास्ते में उसे जहरीले सांप ने कांट लिया। जब घर पहुंचा तो परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए। अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायत प्रधान सरोती देवी ने बताया कि कमलदेव की मौत सर्पदंश से हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 18:59 IST
Hamirpur (Himachal) News: जजरी पंचायत में सर्पदंश से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar