Shajapur News: शुजालपुर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, नीलगाय और कृष्ण मृगों को हेलीकॉप्टर से पकड़ेगी

नीलगाय और कृष्ण मृग को बोमा पद्धति से पकड़कर गांधी सागर अभ्यारण्य मंदसौर शिफ्ट करने के लिए जिले में साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच गई है। वन विभाग की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम का परंपरागत तरीके से पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से लगाएंगे हांका अभियान के दौरान नीलगाय व कृष्ण मृग की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से हांका लगाया जाएगा। यह बोमा पद्धति कहलाती है। इसमें जानवरों को बड़े बाड़े में लाया जाता है। इस बाड़े से उन्हें ट्रक में शिफ्ट किया जाता है। इसी तरीके से नीलगाय और कृष्ण मृग को मंदसौर भेजा जाएगा। बोमा बनाने का सामान करीब डेढ़ वर्ष पहले ही जिले में पहुंच गया था। हेलीकॉप्टर की उपलब्धता नहीं होने के कारण अभियान शुरू नहीं हो पाया था लेकिन अब सारे इंतजाम हो चुके हैं। ये भी पढ़ें- सीएम की कृषि चौपाल; पोलायकलां पहुंचे मुख्यमंत्री, पीले मोजैक से फसल को नुकसान का लिया जायजा साउथ अफ्रीका की टीम द्वारा आज स्थानीय टीम के साथ चर्चा की गई। अभियान को लेकर विस्तृत प्लानिंग की गई। अब जिन क्षेत्रों में अभियान चलना है, वहां का मुआयना भी टीम करेगी। अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल जिले में पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम की मदद से बोमा पद्धति से नीलगाय और कृष्ण मृग को पकड़कर अन्य स्थान पर छोड़ने का अभियान चलेगा। विधानसभा में भी उठ चुका है मामला जिले में बड़ी संख्या में नीलगाय और कृष्ण मृग हैं। यह खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे राहत के लिए जिले के किसानों द्वारा काफी समय से आवाज उठाई जा रही थी। किसानों की परेशानी को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shajapur News: शुजालपुर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, नीलगाय और कृष्ण मृगों को हेलीकॉप्टर से पकड़ेगी #CityStates #MadhyaPradesh #Shajapur #ShajapurNews #MadhyapradeshNews #गांधीसागरअभ्यारणयमंदसौर #SubahSamachar