Charkhi-Dadri: दिल का दाैरा पड़ने से 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत, लंच ब्रेक के दौरान हुई घटना

ढाणी फोगाट राजकीय कन्या विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना की मंगलवार को दिल का दाैरा पड़ने से मौत हो गई। दादरी नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करया गया। सदर थाना पुलिस ने पिता रोशन के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा को क्लासरूम में दोपहर साढ़े 12 बजे दिल का दाैरा पड़ा। वहीं छात्रा के पिता पिता रोशन ने बताया कि हर रोज की तरह तमन्ना सुबह घर से स्कूल गई थी। वो गांव के राजकीय कन्या स्कूल में पढ़ती थी। दोपहर को स्कूल से फोन आया कि तमन्ना की तबीयत बिगड़ गई है और आप तुरंत स्कूल आ जाइए। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो तमन्ना बेसुध थी। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव नागरिक अस्पताल लाया गया और वहां मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया। दरअसल, जिस समय तमन्ना को हार्टअटैक आया, उस दौरान लंच ब्रेक चल रहा था। तमन्ना ने भी सहपाठी छात्राओं के साथ लंच किया और उसके बाद वहीं बेंच पर बैठ गई। इसके बाद वो अचानक से पीछे लुढ़क गई और फिर होश में ही नही आई। वहीं, इस घटना के बाद एकाएक छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत स्टाफ को सूचित किया। दो भाइयों की थी इकलौती बहन ढाणी फोगाट निवासी रोशन के तीन बच्चे थे, जिनमें दो बेटे व एक बेटी थी। तमन्ना की मौत से दोनों भाइयों ने इकलौती बहन और परिवार ने इकलौती बेटी खो दी। अब परिवार के पास तमन्ना की यादें ही बची हैं। अधिकारी के अनुसार मृतका तमन्ना के पिता रोशन के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। हार्टअटैक से छात्रा की मौत होने का आशंका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। -सतबीर सिंह, एसएचओ, दादरी सदर थाना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 01:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi-Dadri: दिल का दाैरा पड़ने से 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत, लंच ब्रेक के दौरान हुई घटना #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #SubahSamachar