Lucknow News: साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए 960 ग्रामीण
रायबरेली। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 149 केंद्रों (परिषदीय विद्यालयों) में परीक्षा कराई गई, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के 960 ग्रामीणों ने भाग लिया। इन लोगों को पढ़ना-लिखना सिखाया गया। परीक्षा के जरिए यह परखने की कोशिश होगी कि इनमें कितने लोग साक्षर हो गए हैं। परीक्षा में 971 ग्रामीणों को भाग लेना था, जिनमें 11 लोग अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय दिया गया, जिसमें किसी भी समय आकर ग्रामीणों को तीन घंटे की परीक्षा देनी थी।खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि विकास क्षेत्र खीरों में 118, हरचंदपुर में 139, सतांव में 136, राही में 146, अमावां में 136, सरेनी में 25, ऊंचाहार में 45, जगतपुर में 24, लालगंज में 24, शिवगढ़ में 25, सलोन में 50, छतोह में नौ, डीह में 58 एवं रोहनिया में 25 ग्रामीणों ने परीक्षा दी। राही विकास क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने 23 विद्यालयों में हुई परीक्षा का निरीक्षण किया। खीरों प्रतिनिधि के मुताबिक छत्ता का पुरवा, मदनापुर, दुकनहा, सेहरामऊ, कालूपुर, सेनी आदि विद्यालयों में हुई परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने जायजा लिया। परशदेपुर प्रतिनिधि के मुताबिक छतोह विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छतोह में हुई परीक्षा में लीलावती, सरोजा देवी, संगीता, शांति देवी, माधुरी, चंपा देवी, उर्मिला देवी आदि ने भाग लिया। धर्मेंद्र कुमार मिश्र, अशफाक अहमद, अभय कुमार सिंह, अमित वर्मा की देखरेख में परीक्षा कराई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:42 IST
Lucknow News: साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए 960 ग्रामीण #960VillagersAppearedInTheLiteracyTest #SubahSamachar