Varanasi News: जलकल के 9500 बिलों का अब तक नहीं हो सका समायोजन, भवन स्वामियों को आ रही दिक्कत

गृहकर, सीवरकर और जलकर को मिलाकर एक बिल किया गया है। बावजूद इसके अब भी 9500 जलकल के बिल का समायोजन नहीं हो पा रहा है। एक महीने में 32486 डबल बिल सुधारने की जिम्मेदारी जलकल को दी गई थी। इन्होंने बाकी बिल सुधार लिए हैं जबकि 9500 बिल को दुरुस्त कराने के लिए खोजबीन की जा रही है। 2017 में अमृत योजना के तहत पानी के कनेक्शन मुफ्त बांटे गए थे। बाद में लोगों को दो दो बिल दिए गए तो लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। डबल बिल से भवन स्वामियों को दिक्कत आ रही है। भवन स्वामियों से मुफ्त बताकर पानी का कनेक्शन दिया गया था। इस पर मेयर अशोक कुमार तिवारी ने जलकल को एक माह का लक्ष्य दिया था। मेयर के निर्देश पर कर निर्धारण अधिकारी की ओर से बिलों को दुरुस्त कराया जा रहा है। एक अप्रैल से सभी भवन स्वामियों को गृहकर, जलकर और सीवरकर का एक बिल जारी किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: जलकल के 9500 बिलों का अब तक नहीं हो सका समायोजन, भवन स्वामियों को आ रही दिक्कत #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #WaterBillTax #VaranasiLatestNews #SubahSamachar