IndiGo Crisis: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज इंडिगो की 95 उड़ानें रद्द, सिस्टम में तकनीकी खराबी, उड़ानों में देरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज सुबह से इंडिगो एयरलाइंस की कुल 95 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें 48 प्रस्थानऔर 47 आगमनवाली उड़ानें शामिल हैं, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों को प्रभावित कर रही हैं। इस बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने के कारण हवाई अड्डे पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 48 IndiGo departures and 47 IndiGo arrivals (domestic international), a total of 95 IndiGo flights cancelled since morning from Delhi Airport: Delhi Airport — ANI (@ANI) December 4, 2025 देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर 250 उड़ानें रद्द देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो के परिचालन में बड़े पैमाने पर व्यवधान उत्पन्न हो गया है। गुरुवार को मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर करीब 250 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरलाइन की समय पर उड़ान भरने की छवि पर भी गहरा असर पड़ा है। देश के इन एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को मुंबई हवाई अड्डे पर 86 उड़ानें (41 आगमन और 45 प्रस्थान) रद्द हुईं। वहीं, बंगलूरू में 73 उड़ानें और दिल्ली हवाई अड्डे पर 95 उड़ानें (48 प्रस्थान और 47 आगमन) रद्द की गईं। डीजीसीए ने मांगी इंडिगो से रिपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले में संज्ञान लिया है और इंडिगो से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो नागरिक उड्डयन नियामक के नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट नियमों को लागू करने के बाद से ही चालक दल (क्रू) की कमी की समस्या का सामना कर रही है। इस कमी के कारण एयरलाइन का परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। डीजीसीए ने इंडिगो प्रबंधन को इस स्थिति से उबरने के लिए भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पायलटों के संगठन का आरोप और मांग भारतीय पायलटों के संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP), ने इंडिगो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है कि दो साल का समय मिलने के बावजूद, एयरलाइन ने नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों को लागू करने के लिए कोई तैयारी नहीं की। पायलट एसोसिएशन ने डीजीसीए से अपील की है कि जब तक इंडिगो अपने स्टाफ की कमी को पूरा नहीं करती और नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों का पालन नहीं करती, तब तक उसके फ्लाइट शेड्यूल को मंजूरी न दी जाए। इसके अलावा, एसोसिएशन ने मांग की है कि इंडिगो को आवंटित स्लॉट को अन्य सक्षम एयरलाइंस को आवंटित किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 13:56 IST
IndiGo Crisis: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज इंडिगो की 95 उड़ानें रद्द, सिस्टम में तकनीकी खराबी, उड़ानों में देरी #CityStates #DelhiNcr #DelhiAirport #IndigoFlightsCancelled #IndigoNews #DelhiNews #SubahSamachar
