Charkhi Dadri News: विभाग को अलॉट हुई 900 कोवॉक्सीन, दो दिन बाद कोविशील्ड भी पहुंचेगी

चरखी दादरी। कोरोना के नए वैरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब वैक्सीनेशन पर फोकस कर लिया है। इसके तहत 900 और वैक्सीन जिले को मिली। वैक्सीन की यह खेप सोमवार तक पहुंचने की उम्मीद है। जिले को जो 2400 वैक्सीन का स्लॉट उपलब्ध हुआ था, उसके तहत ही ये वैक्सीन आएंगी। एक और राहत की बात यह है कि कोविशील्ड की खेप भी तीन दिन बाद पहुंचने की उम्मीद है और इसके कोविशील्ड की दूसरी और एहतियाती डोज लगवाने से वंचित रहे लोगों को कवर करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।दादरी जिले में वैक्सीन कार्य पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। कभी आठ तो कभी 14 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कर लोगों को कवर किया जा रहा है। दरअसल, इससे पहले करीब एक माह से वैक्सीन खत्म थी और इसके चलते कार्य बाधित था। मुख्यालय की ओर से दादरी जिला को 2400 वैक्सीन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई थी और इसके तहत करीब एक सप्ताह पहले 1500 वैक्सीन की खेप कुरुक्षेत्र से लाई गई थी। उस दौरान अलॉट हुए स्लॉट में दादरी जिले के लिए वैक्सीन की 900 डोज बाकी थी, जो अब अलॉट हुई है। वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष मान का कहना है कि स्टोर में उपलब्ध वैक्सीन खत्म होने से पहले और डोज पहुंच जाएंगी।दादरी जिले में फिलहाल वैक्सीनेशन तो हो रहा है, लेकिन इस गति धीमी है। इस बात से विभागीय अधिकारी भी वाकिफ हैं। इसके मद्देनजर अब सबसे पहले एहतियाती डोज से वंचित लोगों को कवर करने की तैयारी की जा रही है। योजना अनुसार इस कार्य में उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की भी मदद ली जाएगी। इस वैक्सीनेशन मुहिम का प्रारूप स्वयं सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार तैयार कर चुके हैं। उनका कहना है कि जिले में जो लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित हैं, उन्हें जल्द कवर करने का प्रयास किया जाएगा।- पांच दिन में 1148 लोगों ने लगवाई वैक्सीनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले पांच दिनों में 11 48 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। इनमें ज्यादातर ने एहतियाती डोज लगवाई है। वहीं, पिछले एक सप्ताह की बात करे तो 1346 लोग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। अब विभाग का प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन 500 से अधिक डोज लगाई जाएं।- सैंपल संख्या भी बढ़ाएगा विभागवैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल संख्या बढ़ाने की योजना भी तैयार की है। फिलहाल जिला में 100 से 120 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। विभाग की योजना है कि इस सप्ताह सैंपल संख्या 200 से पार पहुंचा दी जाए। इसके बाद नया लक्ष्य लेकर इसमें इजाफा किया जाएगा।वैक्सीनेशन और सैंपल संख्या बढ़ाने पर हमारा फोकस है। इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए अन्य आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं। बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर समेत कई आवश्यक संसाधन हमारे पास पर्याप्त हैं और जिनकी कमी है उनकी हम डिमांड भेज रहे हैं।-डॉ. कृष्ण कुमार, सीएमओ, चरखी दादरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: विभाग को अलॉट हुई 900 कोवॉक्सीन, दो दिन बाद कोविशील्ड भी पहुंचेगी #Health #CoronaVaccination #Vacination #SubahSamachar