एचआरटीसी की 190 बसों से पहुंचाए 8200 यात्री : अजय

कांगड़ा। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने मणिमहेश यात्रा में फंसे यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शनिवार को कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि निगम ने 190 बसों के माध्यम से लगभग 8200 यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया। यात्रियों को निशुल्क पठानकोट और कांगड़ा पहुंचाया गया, ताकि वे सुरक्षित घर लौट सकें। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर के जरिए भी लगभग एक हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान निगम की कुछ बसों को नुकसान भी पहुंचा है। वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिस बस से यात्रियों से किराया वसूला गया था, उस चालक व परिचालक को निशुल्क सुविधा की जानकारी नहीं थी। यात्रियों से उस दिन जो भी किराया लिया गया है, वे अपनी टिकट दिखाकर धर्मशाला, कांगड़ा और अन्य बस अड्डों से पैसे वापस ले सकते हैं। बाहरी राज्यों के यात्री अपनी टिकट उनके नंबर पर भेज सकते हैं, जिन्हें ऑनलाइन रिफंड कर दिया जाएगा।वहीं, उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बरसात में जल शक्ति, लोक निर्माण और वन विभाग को 22 कराेड़ 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें सरकार की ओर से मदद दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एचआरटीसी की 190 बसों से पहुंचाए 8200 यात्री : अजय #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar