Pauri News: स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों की हुई जांच
स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों की हुई जांचश्रीनगर। रानीहाट चौरास में हंस फाउंडेशन के सहयोग से अनिल कुमार ने अपने पिता स्व. मूर्तिलाल की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 80 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की। कई मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर में हंस फाउंडेशन से डॉ. आशीष नौटियाल, विजय चौहान, नीरज भंडारी, देवेंद्र, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. खुशी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में उदय सिंह घिल्डियाल, उषा रावत, राहुल रुडोला, रोशनी रुडोला, राजकुमार गढ़वाली, मोहन रावत, मनीष नौडियाल, सुरेश राणा, मनीष नेगी, लाखन लाल आदि ने मौजूद रहे। --------श्रीनगर में धनतेरस बाजार की रौनकश्रीनगर। धनतेरस पर श्रीनगर का बाजार सज गया है। काला रोड, गोला बाजार, गणेश बाजार और वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर दिनभर खरीदारों की चहल-पहल बनी रही। कपड़े, साड़ियां, चप्पल-जूते, मोबाइल, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कॉस्मेटिक तक हर दुकान पर आकर्षक ऑफर लगाए गए हैं। कई व्यापारी स्टॉक क्लियरेंस सेल के नाम से भी सामान बेच रहे हैं। बाजार में इस बार मिट्टी के दीयों की खूब वैरायटी देखने को मिल रही है। जगह-जगह रंग-बिरंगी लड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। क्रॉकरी व बर्तन विक्रताओं का कहना है कि धनतेरस के दिन से ही बाजार में रौनक हो जाती है और अगले तीन दिन तक जमकर खरीददारी होती है। ------------श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट सिंगिंग ऑडिशन युवाओं ने दिखाई प्रतिभाश्रीनगर। नगर निगम की ओर से बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट प्रतियोगिता का सिंगिंग ऑडिशन बृहस्पतिवार को उफल्डा में हुआ। इस दौरान युवाओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर के युवाओं में अपार प्रतिभा है। प्रतियोगिता के समन्वयक संजय राणा ने बताया कि ऑडिशन का अंतिम चरण शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा, जो प्रतिभागियों के लिए अंतिम अवसर होगा। मौके पर पार्षद व प्रभारी श्रीनगर के सितारे अंजनी भंडारी, अंजना रावत, राजेंद्र नेगी व पार्षद नरेंद्र रावत, धर्म सिंह रावत, सुमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका प्रदीप मुयाल व योगेश ने निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 14:15 IST
Pauri News: स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों की हुई जांच #80PeopleWereExaminedInTheHealthCamp. #SubahSamachar