Punjab: लुधियाना में 80 आम आदमी क्लीनिकों का आगाज आज, सीएम मान और केजरीवाल करेंगे लोगों को समर्पित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना में 80 नए आम आदमी क्लीनिक राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे। सीएम कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में सक्रिय आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 580 हो जाएगी। सभी आम आदमी क्लीनिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। राज्य सरकार ने पहले चरण में 100 क्लीनिक, दूसरे चरण में 404 क्लीनिक लोगों की सेवा में समर्पित किए थे। शुक्रवार को 80 और क्लीनिक शुरू हो जाएंगे। सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इन क्लीनिकों में अब तक 25.63 लाख मरीज़ इलाज करवा चुके हैं। इन क्लीनिकों पर कुल 41 किस्म के टेस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं और 30 अप्रैल तक 1.78 लाख मरीज यह टेस्ट करवा चुके हैं। इन क्लीनिकों में मरीजों को कुल 80 दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2023, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: लुधियाना में 80 आम आदमी क्लीनिकों का आगाज आज, सीएम मान और केजरीवाल करेंगे लोगों को समर्पित #CityStates #Chandigarh #AamAadmiClinic #LudhianaNews #PunjabCmBhagwantMann #DelhiCmArvindKejriwal #FreeHealthService #PunjabHealthDepartment #SubahSamachar