Hamirpur (Himachal) News: अप्रेंटिस मेले में 77 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
सुजानपुर (हमीरपुर)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टिहरा में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने संस्थान में खेलकूद सुविधाओं को विकसित करने का आश्वासन दिया। मेले में आए अतिथियों व अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं और आईटीआई पास अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अप्रेंटिस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करवाया। मेले में 77 अभ्यार्थियों को कुछ कंपनियों ने रोजगार दिया है। इस दौरान आईटीआई सुजानपुर के प्रधानाचार्य अतीश सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 18:01 IST
Hamirpur (Himachal) News: अप्रेंटिस मेले में 77 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar