Gurugram News: हेलमेट न लगाने पर 75,623 वाहन चालकों के हुए चालान
गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने एक महीने में हेलमेट न लगाने पर 75 हजार 623 वाहन चालकों के चालान किए हैं। यातायात नियम की अवहेलना करने पर 4.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यातायात पुलिस की तरफ से अगस्त महीने में विशेष अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के 36 हजार 467 चालान हुए। इन पर 2.32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट न पहनने पर 39 हजार 156 चालान हुए। उन पर 2.59 करोड़ रुपये का चालान हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:33 IST
Gurugram News: हेलमेट न लगाने पर 75,623 वाहन चालकों के हुए चालान #75 #623DriversWereFinedForNotWearingHelmets #SubahSamachar