Bijnor News: जिलेभर में हर्षोल्लास के संग मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

- जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद सैनिकों की विधवाओं को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित- पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन, राज्यमंत्री रहे मुख्य अतिथिसंवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। जिलेभर में 74वां गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधवाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में डीएम उमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि संविधान के शब्द व्यक्ति की गरिमा को व्यावहारिक रूप प्रदान करेगें। साथ ही जहर मुक्त माटी-नशा मुक्त मानव अभियान में सहयोग की अपील की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह सहित शहीद सैनिकों की विधवाओं और आश्रितों को भी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, प्रधानों पंचायत सचिवों एवं सहायकों को सम्मानित किया गया। संचालन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन ने किया। एसडीएम मांगेराम एवं हर्ष चावला, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार, पूर्व सैनिक केशव सिंह आदि ने विचार रखे। एडीएम अरविंद कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी शक्ति सिंह, डीपीआरओ सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्र, सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे। उधर जिला जज मदन पाल सिंह की अगुवाई में कोर्ट परिसर में झंडा फहराया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।भव्यता और उत्साह के साथ हुआ पुलिस की परेड का प्रदर्शन-राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी रहे मुख्य अतिथिबिजनौर। पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मेंभव्यता, उत्साह और हर्षोल्लास नजर आया। मुख्य अतिथि संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने झंडा फहराया। जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड टुकडियों ने हर्ष फायर करते हुए उन्हें सलामी दी। राज्यमंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में खुशहाली का वातावरण बना है। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान नया सवेरा की सराहना करते हुए एसपी दिनेश सिंह को बधाई दी। वहीं एसपी दिनेश सिंह ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। मुख्य अतिथि ने एसपी दिनेश सिंह को डीजीपी की ओर से दिए गए प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम एवं सीओ सुनीता दहिया को राष्ट्रपति पदक प्रदान किया। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर दिए गए पदकों से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपी दिनेश सिंह की ओर से नशा मुक्ति अभियान के लिए लिखा गया दूसरे थीम सॉग को लांच किया। जिस पर यूनिवर्सल एकेडमी के बच्चो ने एक लघु नाटिका के माध्यम से बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने डीएम, एएसपी सिटी, एएसपी देहात, एएसपी पूर्वी, सीओ लाइन आदि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए। संचालन इंदू सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी धामपुर एवं अय्यूब अहमद उर्दू अनुवादक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।परेड में 16 टोली रहीं शामिलसीओ सुनीता दहिया की मुख्य कमांड में परेड का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 16 टोली शामिल रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: जिलेभर में हर्षोल्लास के संग मनाया 74वां गणतंत्र दिवस #74thRepublicDayCelebratedWithEnthusiasmAcrossTheDistrict #SubahSamachar