Firozabad News: 730 का चालान और 10 वाहन सीज

संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। यातायात माह के तहत यातायात पुलिस रविवार को सड़क सुरक्षा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 वाहन सीज किए गए। कुल 730 वाहनों के चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को रोककर वाहनों पर लगी काली फिल्म हटवाई गई। गलत नंबर प्लेट और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा प्रभारी यातायात महेश यादव मय टीम के साथ थाना टूंडला क्षेत्रा में टोल प्लाजा पर पहुंचे और विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहन चालकों और आम जनमानस को यातायात संकेतों, सड़क संकेतों की जानकारी, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, और लेन अनुशासन जैसे सुरक्षात्मक पहलुओं के संबंध में जानकारी दी। दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: 730 का चालान और 10 वाहन सीज #730ChallansAnd10VehiclesSeized #SubahSamachar