Bareilly News: 72.6 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, मानसिक योग्यता के प्रश्नों ने उलझाया
बरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-2027 की परीक्षा रविवार को शहर में बनाए गए आठ केंद्रों पर गई। 72.6 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा के लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय, परिषदीय उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों में अध्यनरत 3,384 छात्र-छात्राओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन किया गया था। 2458 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 926 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए एफआर इस्लामिया ब्लॉक अ और ब, बिशप मंडल, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, बरेली इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, एसबी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी में केंद्र बनाया गया था। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सामान्य और दो बजे तक दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, विज्ञान और सामान्य ज्ञान के 180 सवाल पूछे गए थे। मानसिक योग्यता (मेंटल एबिलिटी) के प्रश्नों को हल करने में काफी कठिनाई हुई। परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक अध्ययन करने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिले में कुल 283 सीटों के लिए परीक्षा कराई गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
Bareilly News: 72.6 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, मानसिक योग्यता के प्रश्नों ने उलझाया #72.6%CandidatesAppearedForTheExam #ButMentalAbilityQuestionsConfusedThem. #SubahSamachar
