Sports: धरना समाप्त होने के बाद नेशनल कैंप सुचारू, 70 पहलवान पहुंचे

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा धरना समाप्त होने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), बहालगढ़(सोनीपत, हरियाणा) में चल रहा नेशनल कैंप फिर से शुरू हो गया है। देशभर के ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल के पहलवानों के राष्ट्रीय शिविर में करीब 70 पहलवान अभ्यास को पहुंच गए हैं। इस कैंप में देशभर के 80 पहलवान भाग लेंगे। कैंप में नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के पदक विजेता पहलवानों को शामिल किया गया है। यहां पर तैनात कोच इन्हें 300 दिन तक कुश्ती की बारीकियां सिखाएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय कुश्ती संघ की ओर से राष्ट्रीय कुश्ती के पदक विजेता पहलवानों के लिए साई सोनीपत में 16 जनवरी से राष्ट्रीय अभ्यास शिविर शुरू किया गया था। इसमें ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल के 80 पहलवानों को भाग लेना है। यह कैंप 300 दिन तक चलेगा। कैंप के शुरू होने के बाद कई पहलवान कैंप में पहुंच गए थे। इसी बीच सीनियर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके बाद पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया था। इसके चलते कैंप कुछ पहलवान रह गए थे। अब शुक्रवार देर रात को धरना समाप्त हो गया। जिसके बाद शनिवार को कैंप को फिर से सुचारू कर दिया है। कैंप में शनिवार को 70 पहलवान लौट आए हैं। कैंप में फ्री-स्टाइल के प्रशिक्षक जगमिंद्र व ग्रीको रोमन के प्रशक्षिक हरगोविंद समेत नौ प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। कैंप में सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी के लिए पहलवानों को लाभ होगा। कैंप में रहकर पहलवान मार्च में होने वाली एशियन चैंपियनशिप, सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स व विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: धरना समाप्त होने के बाद नेशनल कैंप सुचारू, 70 पहलवान पहुंचे #CityStates #Sonipat #Haryana #HaryanaNews #SonipatNews #WrestlersStrike #Wrestling #SaiCenterSonipat #SubahSamachar