Global Investors Summit 2023: इंदौर में छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ ही इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को छठाग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कईविषयों पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।इस सत्र में विदेश मंत्री एसजयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअल संबोधन होगा। समिट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संबोधित करेंगे। समिट का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे बुधवार से होने वाले इस समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा डेलिगेट्स भी समिट में भाग लेंगे। दो दिन चलने वाले इससमिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है।पहले दिन दोपहर दो बजे से अलग-अलग सेक्टरों पर पांच समानांतर सत्र होंगे। यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एंड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। इसी दिन दोपहर तीन बजे से टेक्सटाईल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा। समिट के पहले दिन ही शाम चार से 5:30 बजे तक आईटी, पर्यटन, लाजिस्टिक एंड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इंफ्रा-स्ट्रक्चर डेवलपमेंटविषय पर सत्र होंगे। विशेष सत्र ऑटो मोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट विषय पर होगा। यह सत्र शाम 4:30 से छह बजे के बीच होगा। समिट के दूसरे दिन 12 जनवरी को निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र होंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्य प्रदेश से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्य प्रदेश कम्प्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया और इस्राइल, यूएसए और यूएई (आई2 यू 2) समूह के साथ साझा निवेश पर चर्चा होगी। इसी दिन दोपहर 12:15 बजे से अगले समानांतर सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से भारत की पांच ट्रिलियन की इकानॉमी में मध्य प्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्य प्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी। दूसरे दिन दोपहर दो से तीन बजे के बीच विशेष सत्र में मध्य प्रदेश में स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन सत्र 12 जनवरी को दोपहर तीनबजे से होगा। मुकेशअंबानी नहीं आएंगे समिट में रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनकी कंपनियों के अफसर जरूरशामिल होंगे। इसके अलावा कुमार मंगलम बिडला, नोएल एम टाटा, प्रणव अडानी, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी, संजय सी किर्लोस्कर,अजय पिरामल, संजीव बजाज, नादिर गोदरेज, अभय फिरोदिया,राकेश भारती मित्तल, प्रशांत रुईया सहित अन्य बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। असके अलावा समिट में मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बाबे के मंत्री भी शामिल होंगे। फ्यूचर रेडी मध्य प्रदेश की थीम समिट की थीम फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश रखी गई है। उद्योग जगत के दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बिजनेस से बिजनेस और बिजनेस टू ग्रुप मिटिंग में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे और उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। रेडिमेड पार्क और खेल अकादमी की सौगात समिट में रेडिमेट पार्क और खेल अकादमी की सौगात मिल सकती है। पूर्व भारतीय कप्तान मो. अजहरुद्दीन, राजेश चौहान भी खेल अकादमी के लिए निवेश कर सकते है। इसके अलावा कुछ आईटी कंपनियों नेभी इंदौर के आईटी पार्क में निवेश की इच्छा जताई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Global Investors Summit 2023: इंदौर में छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #GlobalInvestorsSummit #6thGlobalInvestorsSummit #MpInvestorsSummit2023 #‎globalInvestorsSummit2023 #SubahSamachar