Dehradun News: 690 मरीजों को अस्पताल में मिला उपचार

विकासनगर। उप जिला अस्पताल विकासनगर में सोमवार को जबरदस्त भीड़ थी। प्रतीक्षालय में कुर्सियां कम पड़ने के चलते मरीज ओपीडी कक्षोंं के बाहर खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। सबसे अधिक भीड़ जनरल, हड्डी और स्त्री रोग की ओपीडी के बाहर थी। उप जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर के बाहर दोपहर एक बजे तक मरीजों की कतार लगी रही। ओपीडी कक्षों के बाहर भी भीड़ जुटी थी। विशेषज्ञ एक-एक कर मरीजों को देख रहे थे। जनरल ओपीडी, हड्डी रोग और स्त्री रोग की ओपीडी में 300 मरीजों को उपचार मिला। अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि 690 मरीजों को उपचार मिला, इनमें से 540 नए और 150 पुराने मरीज थे। उन्होंने बताया कि ओपीडी का समय बीतने के बाद भी विशेषज्ञों ने पंजीकृत मरीजों को देखा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: 690 मरीजों को अस्पताल में मिला उपचार #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar