Panipat News: दुल्हन के फुफेरे भाई की बैंक्वट हॉल के पास खड़ी कार से 6.80 लाख उड़ाए, शीशा तोड़ अंजाम दी वारदात
पानीपत। चांदनीबाग थाने से कुछ ही दूरी पर शगुन बैंक्वेट हाल के पास खड़ी दुल्हन के के फुफेरे भाई की कार का शीशा तोड़कर 6.80 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। चोर कार से आईपैड और जरूरी कागज भी उठाकर ले गए हैं। उन्होंने कैटरिंग की पेमेंट करने के लिए कार में नकदी रखी थी। थाना चांदनी बाग की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। उसमें चोर दूर से दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पहचान नहीं हो सकी।सेक्टर-12 निवासी कारोबारी प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि उनका कैटरिंग का काम है। रविवार रात को उनके मामा की लड़की की शादी थी। शादी का कार्यक्रम सेक्टर-25 में एक बैंक्वेट हॉल चल रहा था। जिसमे उनकी भी कैटरिंग थी। उन्होंने शादी के बाद बैंकट हॉल और कैटरिंग में आए मजदूरों का हिसाब करने के लिए गाड़ी में 6.80 लाख रुपये रखे थे। वह कार को बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। रात को करीब तीन बजे महमानों के जाने के बाद जब वह हिसाब करने के लिए कार से नकदी लेने पहुंचे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। किसी ने ईंट मारकर शीशा तोड़ा और कार में रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में 6.80 लाख रुपये की नकदी, आईपैड और अन्य जरूरी कागज थे। उन्होंने तुरंत ही कार में चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन उसमें चोर स्पष्ट नजर नहीं आए। जिस कारण चोरी की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।---वर्जनसेक्टर-25 में बैंक्वेट हॉल के सामने कार से नकदी और कुछ सामान चोरी हुआ है। मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।-गौरव, प्रभारी थाना चांदनीबाग पुलिस।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:53 IST
Panipat News: दुल्हन के फुफेरे भाई की बैंक्वट हॉल के पास खड़ी कार से 6.80 लाख उड़ाए, शीशा तोड़ अंजाम दी वारदात #6.80LakhRupeesWereBlownFromAParkedCar #TheCrimeWasCommittedByBreakingTheGlass #SubahSamachar
