Kaithal News: अक्टूबर में 6746 वाहनों के चालान कटे
कैथल। कैथल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग टीमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काट रही हैं। अक्टूबर माह में 75 बुलेट बाइकों के चालान किए गए है। इसके अलावा 69 वाहनों को जब्ज करने के साथ कुल 6746 वाहनों का चालान किया गया और 31,35, 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं वाहन पर बिना नंबर प्लेट के 383, लाइन चेंज के 376, बिना हेलमेट के 2621, ओवर स्पीड के 317, रोंग साइड के 807, बिना सीट बेल्ट के 215, शराब पीकर ड्राइविंग के 56, मोबाइल प्रयोग के 34, ब्लैक फिल्म के 4 और अंडर एज के 1 चालान किए गए है। एसपी उपासना ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिससे हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। लोगों को स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:22 IST
Kaithal News: अक्टूबर में 6746 वाहनों के चालान कटे #6746VehiclesWereChallanedInOctober #SubahSamachar
