Chandigarh-Haryana News: 518 मामलों में 670 गिरफ्तारियां की गई, अवैध हथियारों की भारी बरामदगी

ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियानचंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन ने राज्यभर में संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार किया है। 5 से 16 नवंबर तक चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने जघन्य अपराधों से जुड़े 518 मामलों में 670 अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य मामलों में 2724 अतिरिक्त गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 250 कारतूस, 55 पिस्तौल, 21 देशी कट्टे और चार बंदूकों समेत काफी संख्या में अवैध हथियार बरामद कर आपराधिक नेटवर्क की कमर तोड़ने का संदेश दिया।इसी अभियान के तहत एसटीएफ यूनिट पलवल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नूंह के कुख्यात और पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल उर्फ धौलू को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी डकैती, यौन अपराध, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे सात गंभीर मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना व तकनीकी निगरानी के आधार पर एसटीएफ ने उसे दबोचकर गुरुग्राम पीओ स्टाफ के हवाले कर दिया है।उधर, अभियान के दौरान अकेले 16 नवंबर को 48 गंभीर मामले दर्ज कर 60 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम, पलवल, भिवानी और झज्जर पुलिस ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने कहा कि राज्य में गैंगस्टर, संगठित अपराध और फरार अपराधियों के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: 518 मामलों में 670 गिरफ्तारियां की गई, अवैध हथियारों की भारी बरामदगी #IllegalWeapons #Cases #Seizure #SubahSamachar