Rohtak News: 67 लोगों ने किया रक्तदान, हर साल लगाएंगे 5 पौधे मां के नाम

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। स्वामी परमानंद धर्मार्थ ट्रस्ट, आपातकालीन रक्तदान पैनल एवं आपके साथ एक नई शुरुआत संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कुल 67 लोगों ने रक्तदान किया और संकल्प लिया कि अपने-अपने क्षेत्र में हर वर्ष कम से कम 5 पौधे मां के नाम लगाएंगे।मुख्य अतिथि एडवोकेट रणबीर ढाका ने कहा कि रक्तदान महादान है और पेड़ लगाना पर्यावरण की सबसे बड़ी सेवा है। रक्त की एक-एक बूंद जीवन बचाती है और लगाया गया एक-एक पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन ढुल ने कहा कि यह आयोजन समाज में सेवा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करता है। मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि रक्तदान समाज को जीवन देने वाला सबसे पवित्र कार्य है। प्रदेश सचिव रेनू डाबला ने कहा कि पौधरोपण आने वाली पीढ़ियों को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है। यह कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, महामंडलेश्वर कर्णपुरी महाराज एवं विजय कुमार शर्मा, वृंदावन वाले के सानिध्य में आयोजित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: 67 लोगों ने किया रक्तदान, हर साल लगाएंगे 5 पौधे मां के नाम #67PeopleDonatedBlood #WillPlant5TreesInTheNameOfMotherEveryYear #SubahSamachar