VIDEO : चंडीगढ़ में घर में सिलेंडर फटने से छत उड़ी, महिला और दो बच्चे बाल बाल बचे
डड्डूमाजरा में बुधवार दोपहर को घर में आग लगने से सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ गई। गनीमत रही कि किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से घर में रखे कपड़े, बेड, एलईडी, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान जल गया। सूचना मिलने पर तुरंत सेक्टर 38 फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग को कंट्रोल रूम से 3:53 बजे मिली कि डड्डूमाजरा गांव में मकान नंबर 401 में आग लग गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 38 फायर स्टेशन से एक गाड़ी और एक बुलेट बाइक मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अनुसार घर में महिला रूबी अपने दो बच्चों के साथ किराए पर रहती है। जबकि इस घर का ऑनर हरप्रीत सिंंह है। रूबी घर में पापड तल रही थी। इस दौरान अचानक तेल में आग लग गई। महिला ने तेल में पानी फेंक दिया, जिससे तेल फैल गया और कमरे में आग लग गई। महिला तुरंत बच्चों को लेकर घर से बाहर भागी। आग सिलेंडर में लग गई और जोरदार धमाका हुआ। सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ गई। घर की छत टेंपरेरी थी। वहीं पास में एक छोटा सिलेंडर और पड़ा था, लेकिन उसमें गैस नहीं थी। बॉक्स दमकल विभाग की गाड़ी गलियों में फंसी सूचना मिलते ही दकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर दौड़ी। लेकिन डड्डूमाजरा की तंग गलियों में गाड़ी फंस गई। कुछ जगहों पर ऊपर बिजली की तारें थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों को गाड़ी लगभग 600 मिटर दूर खड़ी करनी पड़ी। कर्मचारियों ने पहले आग लगने वाले घर से गाड़ी की दूरी देखी। जिसके बाद 500 मिटर लंबा पाइप लगाकर आग पर काबू पाया। हालांकि बुलेट बाइक मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आग गाड़ी से पानी फेंककर ही बुझाई जानी थी। हालांकि तब तक कीमती सामान जलकर राख हो चुका था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 07:49 IST
चंडीगढ़ में घर में सिलेंडर फटने से छत उड़ी, महिला और दो बच्चे बाल बाल बचे #SubahSamachar