तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा मासूम: लव ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भानपुरी थाना क्षेत्र के मुण्डागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह दुखद हादसा तब हुआ जब बच्चा अपनी बस से उतरकर घर की ओर जा रहा था। मुण्डागांव निवासी लखमू अपने 6 वर्षीय बेटे लव के साथ बस से नगरनार स्थित अपने परिजनों से मिलने गया था। वापसी पर, जैसे ही वे मुण्डागांव बस स्टैंड पर उतरा, विपरीत दिशा से आ रही एक बेलगाम बाइक ने लव को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद, बाइक सवार मौके से फरार हो गया। लव गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों और उसके पिता लखमू ने तत्काल सहायता प्रदान की और उसे बेहतर उपचार के लिए भानपुरी के अस्पताल ले जाया गया। वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे मेकाज (मेकाहारा स्पेशलिटी हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया।मेकाज में कई घंटों के गहन उपचार के बावजूद, लव की जान नहीं बचाई जा सकी। आज सुबह, उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा मासूम: लव ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurAccident #RoadAccident #Chhattisgarh #SubahSamachar