'CM साय तक जाएगी बात': कोरबा में 59 बच्चों का भविष्य खतरे में, स्कूल में इंग्लिश-सांस्कृतिक के टीचर नहीं

पालीविकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल अंडीकछार में कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक 59 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जहां के बच्चों को इंग्लिश और संस्कृत विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रहीहै। कोरबा जिला के पाली ब्लॉक अंतर्गत अंडीकछार है। जहां पर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के बच्चे सहित सामान्य वर्ग के बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं, जो बच्चे निम्न वर्ग के हैं। अंग्रेजी पढ़ाई एवं संस्कृत पढ़ाई से वंचित हो गए हैं। कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई चार विषयों कीथी।अब इंग्लिश और संस्कृत विषय है जो इन बच्चों के लिए भारीपन हो रहा है क्योंकि यहां इंग्लिश और संस्कृत विषय की शिक्षक नहीं हैं। पढाई को कई माह बीत गए। अक्तूबर माह चालू हो गया है और अभी तक दो विषय इंग्लिश और संस्कृति कीपढ़ाई चालू नहीं हुई है। यहां तीन शिक्षक पदस्थ हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत उप सरपंच उमेश श्रीवास ने शिक्षक की मांग किया गया था जो की दो विषय की शिक्षक नहीं होने से गांव के बच्चे अब इंग्लिश और संस्कृत विषय से वंचित हो रहेहै इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग करने की बात कही गई है। बच्चों का भविष्य अंधकार में है। अंडीकछार के प्रधान पाठक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल में तीन शिक्षक हैं ,जो हिंदी, अंग्रेजी, गणित औरविज्ञान की है। हमारे स्कूल में इंग्लिश और संस्कृति विषय की शिक्षक नहीं है। इसके लिए मैंनेविभागीय खंड शिक्षा अधिकारी से मांग की थी कि फिलहाल हम लोग अपने स्तर में बच्चों का पढ़ाई करा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू ने बताया कि जनपद पंचायत पाली पूर्व माध्यमिक शाला अंडीकछार में तीन शिक्षक हैं। इंग्लिश और संस्कृत विषय केशिक्षकनहीं होने की जानकारी मिली थी। जिसके लिए मैंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी।पिछले वर्ष मानदेय पर एक शिक्षक रखा गया था।अभियुक्ति करण के अंतर्गत दो शिक्षक दिए गए हैं।माध्यमिक शाला स्कूल में तीन शिक्षक काप्रावधान है। बताया जा रहा है कि स्कूल में 59 बच्चे हैं, जिनका भविष्य अंधकार में है। पलको का कहना है कि इंग्लिश और संस्कृत के शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं और रुचि भी नहीं लेते। ऐसे में उनका भविष्य खतरे में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'CM साय तक जाएगी बात': कोरबा में 59 बच्चों का भविष्य खतरे में, स्कूल में इंग्लिश-सांस्कृतिक के टीचर नहीं #CityStates #Korba #KorbaNews #CgNews #Chhattisgarh #SubahSamachar