Raigarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 58 वर्षीय मुकुंद यादव की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार शाम सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराने पर बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास हुई। मंगलवार की शाम सड़क किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एबी 3660 से बाइक क्रमांक सीजी 13 जी सवार चालक जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि 58 वर्षीय ग्रामीण मुकुंद यादव निवासी सामारूमा को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, स्थिति का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:20 IST
Raigarh News: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, 58 वर्षीय मुकुंद यादव की मौके पर मौत #CityStates #Raigarh #RaigarhNews #Chhattisgarh #SubahSamachar
