Faridabad News: आगमन सोसाइटी में 551 दीप जलाए

फरीदाबाद। सेक्टर- 70 स्थित आगमन सोसाइटी में दिवाली पूरे उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाई गई। शाम के समय 551 दीपकों का प्रज्वलन शिव मंदिर परिसर में किया गया जिससे संपूर्ण वातावरण श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। सोसाइटी निवासी अंकित त्यागी ने कहा कि दिवाली सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी सोसायटी और समाज में मिलजुलकर उजाला फैलाएं। सोसायटी के निवासियों ने मिठाई खिलाकर सामूहिक रूप से स्वच्छता व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: आगमन सोसाइटी में 551 दीप जलाए #551LampsWereLitInAagamanSociety. #SubahSamachar