Insurance Company: बीमा कंपनियों के लिए हर साल 50000 करोड़ पूंजी की जरूरत

बीमा कंपनियों को अगले पांच वर्षों में पहुंच को दोगुना करने के लिए हर साल 50,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) के प्रमुख देबाशीष पांडा ने शुक्रवार को कारोबारी घरानों से इस क्षेत्र में ज्यादा पूंजी डालने की अपील की। उन्होंने कहा, जीवन बीमा कंपनियों के लिए इक्विटी पर रिटर्न 14 फीसदी और गैर-जीवन बीमा के लिए 16 फीसदी है। शीर्ष पांच कंपनियों के मामले में यह 20 फीसदी तक पहुंच जाता है। बहुत ही प्रतिस्पर्धी उद्योग है बीमा क्षेत्र पांडा ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा, बीमा क्षेत्र बहुत ही प्रतिस्पर्धी उद्योग है। लगभग दो दर्जन जीवन बीमा और 30 से अधिक गैर-जीवन बीमा कंपनियां हैं। वर्तमान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि, महंगाई और बीमा पहुंच का विश्लेषण करने के बाद यह पता चला है कि इस क्षेत्र में पूंजी की जरूरत है। इसके लिए वे मार्च के बाद बीमा कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Insurance Company: बीमा कंपनियों के लिए हर साल 50000 करोड़ पूंजी की जरूरत #IndiaNews #National #InsuranceCompany #Insurance #SubahSamachar